संघ के आइडिया से मोदी ने की नोटबंदी : राहुल

कलबुर्गी(एजेंसी): कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों कर्नाटक में हैं। राहुल गांधी अपने चार दिवसीय अभियान में जगह-जगह रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। एक कार्यक्रम के दौरान राहुल ने मंगलवार को नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत आरएसएस को निशाने पर लिया। राहुल गांधी ने कहा कि क्या आप जानते हैं कि नोटबंदी का विचार कहां से आया है। यह आरबीआई की उपज नहीं है और न ही अरुण जेटली की, न ही वित्त मंत्रालय के किसी अधिकारी की। दरअसल, यह मुद्दा आरएसएस की देन है। आरएसएस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिमाग में यह बात डाली और पीएम ने इस विचार को अमलीजामा पहना दिया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कश्मीर में खूनखराबे के लिए सत्ताधारी गठबंधन को जिम्मेदार बताते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री कोई फैसला नहीं कर पा रहे हैं और ‘अवसरवादी’ गठबंधन के चलते सैनिकों को अपना खून बहाना पड़ रहा है। राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर कश्मीर के लिए ‘अस्तित्वहीन’ नीति अपनाने का आरोप लगाया और खूनखराबे के लिए बीजेपी-पीडीपी गठबंधन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने सत्ताधारी गठबंधन में उभरे मतभेदों का जिक्र करते हुए कहा, ‘पीडीपी कह रही है कि पाकिस्तान से बातचीत करो। बीजेपी की रक्षा मंत्री कह रही हैं कि पाकिस्तान को कीमत चुकानी पड़गी जबकि हमारे सैनिकों को बीजेपी-पीडीपी के अवसरवादी गठबंधन और कश्मीर की अस्तित्वहीन नीति के कारण अपना खून बहाना पड़ रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.