राजपाल यादव के साथ बजाएंगे “शादी तेरी बजायेंगे हम बैंड”

मुंबई। इन दिनों दर्शकों में कॉमेडी फिल्म ,शादी तेरी बजायेंगे हम बैंड, फिल्मों के प्रति क्रेज़ बढ़ता जा रहा है इसलिए फिल्ममेकर्स ऐसा कॉन्सेप्ट लेकर आ रहे हैं जिसमें फुल कॉमेडी हो, जो दर्शकों को सीट से बांधे रखे। भागमभाग और तनाव के इस दौर में दर्शक भी कुछ देर हंसना चाहते हैं और अगर कॉमेडी फिल्म उन्हें दो या तीन घंटे तक हंसाती रहेगी, तो समझो पैसा वसूल। तो इंतज़ार खत्म हुआ और बैंड बजने को तैयार है। ये बैंड बजने वाला है शादी का और फिल्म का नाम है शादी में तेरी बजाएंगे हम बैंड, जिनमें कलाकार भी ऐसे हैं जो अब तक दर्शकों को हंसाते ही आए हैं जिनमें नंबर वन हैं राजपाल यादव। इनके अलावा मुश्ताक खान, राहुल बग्गा, रोहित कुमार, दिलबाग सिंह, सृष्टि महेश्वरी, राधा भट्ट और आफरीन अल्वी भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म का खास आकर्षण होगा दलेर मेंहदी का टाइटल सॉन्ग और दूसरी तरफ दिलबाग सिंह, अकासा सिंह और मनी सौंध का पॉप सॉन्ग भी धमाल मचाएगा। लंबे समय के बाद श्रोताओं को सोनू निगम का गीत सुनाई देगा जो सैड सॉन्ग है यानी हंसी के बीच उदासी भरे मौके भी आएंगे लेकिन डायरेक्टर गुरप्रीत सौंध दावा करते हैं कि थियेटर में दर्शक उदास नहीं उल्लास में होंगे यानी खूब हंसेंगे। फिल्म में संगीत दिया है आदित्य पुष्कर्णा ने। कुल मिलाकर फिल्म में फुल मस्ती है इसलिए बैंड तो बजेगा ही।

Leave a Reply to Anonymous Cancel reply

Your email address will not be published.