रामगढ़ । जिला के पतरातू पुलिस सर्किल अपराधियों के लिए स्वर्ग और नरक रहा है। इस क्षेत्र से अपराधी बड़े पैमाने पर रंगदारी वसूली करते हैं । वहीं दूसरी और वर्चस्व की लड़ाई में अपराधियों की हत्या भी कर दी जाती है। जिसके कारण यह क्षेत्र पिछले कई वर्षों से खूनी संघर्ष एवं गैंगवार के लिए प्रसिद्ध हो गया है। भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सयाल में कैंटीन के नजदीक राजू चौधरी की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद फिर एक बार गैंगवार की संभावना प्रबल हो गई है। क्योंकि पुलिस की माने तो राजू चौधरी भोला पांडे गिरोह के लिए काम करता था। इस हालत में पांडे गिरोह के लोग भी अपने विरोधी खेमा पर हर हालत में हमला कर बदला लेने का प्रयास करेंगे। वही राजू चौधरी की हत्या के बाद पूरा कोयलांचल भयभीत है। भुरकुंडा कोयलांचल में पहली बार इस प्रकार की हत्या हुई है। हत्या के बाद अपराधी कुछ मिनट तक घटनास्थल पर रुके। उसके बाद व्यवसाइयों को धमकी देकर निकले। पहले इस प्रकार की हत्या नहीं हो पाई है। अब पुलिस के लिए एकमात्र रास्ता छानबीन बचता है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या श्रीवास्तव गुड द्वारा किया गया है या फिर इसमें प्रतिबंधित गुट का कहीं हाथ तो नहीं है। वही हत्या के दूसरे दिन रविवार को डीएसपी मुख्यालय डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी पतरातू सर्किल के पुलिस निरीक्षक कमलेश पासवान सहित कई अधिकारी जांच पड़ताल में जुट गए। वहीं फॉरेंसिक की टीम भी रविवार को घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की। वही जांच पड़ताल में सीआईडीए एसटीएफए डॉग स्क्वायड की टीम भी जुट गई है। इधर पुलिस को बाजार में लगे सीसीटीवी के फुटेज से काफी कुछ पता चला है। पुलिस को अपराधियों के बारे में काफी कुछ पता चलने की बात कही जा रही है। वही घटना को लेकर जिला के पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल शनिवार की देर रात को ही घटनास्थल पहुंचे थे। वही रविवार को दोपहर के समय पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।