नई दिल्ली। हाल ही में हँसराज काॅलेज में भाषा सहोदरी हिन्दी का पाँचवा अन्तरराष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथी शरद यादव जी थे। मंच पर विराजमान सुनील शास्त्री, सी पी ठाकुर, मारीशस से आए राजदूत जे गोवर्धन हँसराज काॅलेज की कार्यवाहक प्राचार्या डाॅ रमा ठाकुर, न्यूज सनसनी के एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी , भाषा सहोदरी के संयोजक जय कान्त मिश्रा इत्यादि लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। दो पुस्तक और एक पत्रिका का लोकार्पण हुआ, जिसमें सहोदरी लघुकथा,सहोदरी सोपान और सहोदरी पत्रिका में साहित्यकार रंजना झा की कथा का विमोचन हआ। साहित्य और सामाजिक क्षेत्र में अवदान को देखते हुए भाषा सहोदरी की ओर से रंजना झा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सम्मान समारोह हुआ, जिसमें सभी को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र दिया गया।