नई दिल्ली। डाबर इंडिया लिमिटेड के प्रतिष्ठित फ्रूट जूस ब्रांड रियल ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए ‘Réal Cheers’ नाम से प्रीमियम कॉकटेल मिक्सर की नई रेंज लॉन्च की है। यह रेंज चार फ्लेवर में उपलब्ध है – जमुनटिनी, ग्रीन एप्पल, मोजिटो, टॉनिक वॉटर और जिंजर एल, जो आकर्षक पैकेजिंग में 250ml के कैन फॉर्मेट में पेश किए गए हैं। डाबर के वीपी (मार्केटिंग) मयंक कुमार ने कहा कि “हम उपभोक्ताओं की बदलती पसंद को ध्यान में रखते हुए नवाचार कर रहे हैं और ‘रियल चीयर्स’ मिलेनियल्स और Gen Z को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।” डाबर फूड्स की जीएम मार्केटिंग मोनिषा प्रशर ने कहा कि ये मिक्सर स्वाद, गुणवत्ता और सुविधा का बेहतरीन मेल हैं—बस “पोर, मिक्स और चीयर्स”।
कीमत: जमुनटिनी और ग्रीन एप्पल मोजिटो – ₹99 | जिंजर एल और टॉनिक वॉटर – ₹65।
उपलब्धता: Zepto, Blinkit, Swiggy Instamart, BigBasket पर उपलब्ध। जल्द ही रिटेल में भी मिलेगा।