विराट अनुष्का के ग्रैंड रिसेप्शन में पहुंचे पीएम मोदी

नई दिल्ली। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी इस साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने हाल ही में इटली में शादी की थी। गुरुवार को दिल्ली में उन्होंने शादी की रिसेप्शन पार्टी रखी। रिसेप्शन पार्टी दिल्ली के ताज डिप्लोमेटिक इंक्लेव में रखी गई, इस रिसेप्शन पार्टी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर को इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। सीक्रेट वेडिंग और हनीमून से लौटने के बाद कपल ने दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी रखी। इसमें कई हस्तियां शामिल हुई। रिसेप्शन दिल्ली के ताज डिप्लोमैटिक इनक्लेव होटल में चल रहा है। इस रिसेप्शन की तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें अनुष्का लाल रंग की साड़ी और मांग में सिंदूर के साथ नजर आ रही हैं साथ ही विराट ने सब्यसाची अक्सेसरीज की मोजड़ी पहनी हुई है और हाथ से कढ़ाई वाली पश्मीना शॉल ली हुई है।

अनुष्का के ड्रेस के बारे में सब्यसाची ने बताया कि दुल्हन भारतीय पहनावे में सबसे ज्यादा सुंदर लगती है, ऐसे में अनुष्का का लुक पूरी तरह से भारतीय बहू को दर्शा रहा है। मांग में लाल सिंदूर, लाल रंग की बिंदी, भारी जूलरी और जूड़ा लुक के साथ लाल बनारसी साड़ी में वह बेहद सुंदर लग रही हैं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इस मौके पर खास तौर पर ट्रेडिशनल आउटफिट्स कैरी किए। विराट ब्लैक कलर के सूट में नज़र आए तो वहीं अनुष्का रेड कलर की साड़ी में खूबसूरत लग रही थीं। 21 दिसंबर को दिल्ली में वेडिंग रिसेप्शन के बाद 26 दिसंबर को मुंबई में भी रिसेप्शन पार्टी होगा। जिसमें बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के बड़े सितारे शिरकत करेंगे। मुंबई में होने वाले रिसेप्शन में सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी शामिल हो सकते हैं। बॉलीवुड से आदित्य चोपड़ा, रानी मुखर्जी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अामिर खान और सलमान खान का नाम है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.