मुंबई। फिल्म लव सोनिया को लेकर रिचा चड्ढा को पोज़िटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसमें कोई दोराय नहीं कि सेक्स ट्रैफिकिंग पर बनी इस संवेदनशील फिल्म में रिचा ने दमदार अभिनय किया है।अब रिचा जॉर्जिया में कदम रख चुकी है जहां वह एक्सेल एंटरटेन्मेंट की ‘इनसाइड एज’ के दूसरे संस्करण की शूटिंग कर रही हैं जिसमें वह मुंबई मावेरिक टीम की मालिक, ज़रीना मलिक की भूमिका को दोहराते हुए नज़र आएंगी। इसके अलावा रिचा इंद्रजीत लंकेश निर्देशित शकीला के लिए भी शूटिंग कर रहीं हैं, जिसमें वह दक्षिण की एक सेलेब्रिटी की भूमिका कर रही हैं। रिचा का शेड्यूल इतना टाइट है कि दोनों देशों के बीच उनका आना जाना लगा रहेगा।