एक ही छत के नीचे महिलाओं के लिए तमाम सुविधा लाया प्रोजेक्ट इव


फैशन डिजाइनर और मिस इंडिया 2017 रिद्धिमा कपूर ने किया वसंत कुंज में प्रोजेक्ट इव लाॅन्च

नई दिल्ली। यूं तो दुकानें और शोरूम बहुत सारी हैं। लेकिन, एक शोरूम जहां महिलाओं को उनके कपडे से लेकर चप्पल-जूते, ब्यूटी प्रोडक्टस और ब्यूटी सैलून की सुविधा मिले, तो हर कोई यहां आना चाहेगी। यही काॅन्स्पेट लेकर रिलायंस रिटेल ने प्रोजेक्ट इव के नाम से शुरुआत की है। राजधानी दिल्ली में दूसरा शोरूम खोला गया है, जिसका उद्घाटन फैशन डिजाइनर और मिस इंडिया 2017 रिद्धिमा कपूर ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह स्पेशली वूमन के लिए है। यहां वो आएंगी, तो अपनी जरूरत के हिसाब से हर समान खरीद सकती हैं, जिसकी उन्हें जरूरत है। कोई भी लडकी सुंदर लगती हैं, तो वो स्वस्थ रहती हैं। रिद्धिमा कपूर ने कहा कि प्रोजेक्ट इव ने गल्र्स और वूमन की जरूरतों का पूरा ख्याल रखा है। यदि कोई जल्दी में है और फटाफट खरीददारी करनी है, तो उसे कहीं और नहीं भटकना पडेगा। वो प्रोजेक्ट इव के शोरूम आए और अपनी मनपसंद की खरीददारी कर सकें।
बता दें कि वसंत कुंज के एम्बीयंस माॅल मंे प्रोजेक्ट इव ने अपना राजधानी क्षेत्र में अपना दूसरा शोरूम खोला है। यह स्पेशली 25 से 40 साल की युवती और महिलाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। ऐसा नहीं है कि इससे कम और इससे अधिक उम्र की महिलाएं यहां आकर अपनी जरूरत के अनुसार खरीददारी नहीं कर सकती हैं। वसंत कुंज के इस शोरूम में बेहतर एम्बीयंस है। कपडों और ब्यूटी प्रोडक्ट का पूरा रेंज है। बडा सा ट्ायल रूम है, जहां आपके साथी के लिए भी स्पेस है। कंपनी का कहना है कि हमारे शोरूम में आकर कोई भी महिला निराश नहीं होगी, यही हमारी सोच है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.