सुबह से ही दिखने लगा राजद के बिहार बंद का असर

पटना : बालू-गिट्टी को लेकर राज्य सरकार द्वारा निर्णय वापस लिये जाने के बावजूद राजद के बिहार बंद का असर सुबह से ही पटना जिले में देखने को मिला. सुबह करीब सात बजे ही मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में करीब 100-150 राजद कार्यकर्ताओं ने मनेर पड़ाव पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, पटना के बस स्टैंड के पास भी राजद कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन जताया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. राजद कार्यकर्ताओं ने ‘बालू-गिट्टी का हाहाकार है, नीतीश-मोदी की बहार है’ के नारे भी लगाये. नवादा में राजद कार्यकर्ताओं ने एनएच 31 पर स्थित सद्भावना चौक को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मौजूद राजद के कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाया और सरकार विरोधी नारे लगाये. नवादा में राजद कार्यकर्ताओं ने सुबह में ही खुल रही दुकानों को भी बंद कराया. वहीं, बांका में पटना इंटरसिटी ट्रेन को रोक कर राजद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. मधुबनी में समाहरणालय के सामने राजद विधायक फैयाज अहमद ओर उनके समर्थक राजद कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया.
बालू-गिट्टी को लेकर राज्य सरकार द्वारा फैसला वापस लिये जाने के बावजूद बिहार विधानसभा में नेता विरोधी दल व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्वीट कर लिखा- ‘नो कन्फ्यूजन! राजद का बिहार बंद मजबूती से जारी रहेगा. सत्ता नहीं गरीबों के लिए संघर्ष ही हमारी राजनीति है.

साभार: प्रभात खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published.