नई दिल्ली । आर के फिल्मस एंड मीडिया फेस्टिबल 2018 का प्रतियोगिता का आयोजन में छात्रों ने जबरदस्त परफोर्मेंस दिया। इस खास फेस्ट में आर जे प्रतियोगिता, कमेडी, फोटोग्राफी, डांस, थियेटर और फेस पेंटिंग की खास परफोर्मेंस हुआ। छात्रों ने ग्रुप परफोर्मेंस देकर खूब दर्शकों का मनोरंजन किया। इस खास फेस्ट में एंकर ने बेहतरीन ढ़ंग से लोगों का मनोरंजन किया।
इस खास मौके पर गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मौजूद डीडी न्यूज के एंकर अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि हमें ऐसे संस्थानों में आकर काफी खुशी होती है। हमने लगातार नए छात्रों का उत्साह बढ़ाया है। हमारे पास लगातार इंटर्न के रूप में युवा आते हैं जो तेजी से सीखते हैं यह काफी अच्छा लगता है। इस खास फेस्ट को संबोधित करते हुए आर के फिल्म्स मीडिया एकेडमी के चेयरमैन एनसी बंसल ने कहा कि आज जिस तरह से कॉम्निकेशन में मीडिया में रोजगार के अवसर आए हैं उसका भरपूर लाभ युवाओं को मिले इसके लिए मीडिया एकेडमी लगातार तत्पर है। युवाओं के सफलता को देखते हुए हमें बहुत गर्व होता है। आज हमारे छात्र देश के मीडिया के विभिन्न क्षेत्र में आज झंडा गाड़ रहे हैं। यह हमारी सफलता है। जिस प्रकार से प्रत्येक वर्ष हमारे छात्र फेस्ट करते हैं और उसमें बेहतरीन परफोर्मेंस करते हैं यह काफी अच्छा लगता है।