बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर किंग खान शाहरूख खान को सबसे रोमांटिक हीरो मानती है। करीना कपूर ने शाहरूख खान के साथ अशोका , कभी खुशी कभी गम, रा वन जैसी फिल्मों में काम किया है। करीना कपूर हाल में शाहरुख खाने के टॉक शो टेड टॉक्स में पहुंचीं। शाहरुख के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि शाहरुख खान भारत के सबसे ज्यादा रोमांटिक हीरो हैं।’ करीना ने कहा, ‘आप दुनिया के किसी भी कोने में चले जाएं। जैसे ही आप भारत का नाम लेंगे वहां लोगों के दिमाग में सबसे पहले शाहरुख खान का नाम आएगा। मुझे लगता है कि शाहरुख ने अपने किरदारों के जरिए लोगों की जिंदगी को छुआ है। उनका जुनून, रोमांटिक लुक, सच्चा प्यार और ईमानदारी केवल शाहरुख के ही पास है और इसीलिए मुझे उनसे बात करना पसंद है। शाहरुख और मेरे बीच में बहुत अच्छे संबंध हैं और मुझे शाहरुख के साथ वक्त बिताना और बात करना काफी पसंद है। शाहरुख सुलझी हुई सोच के समझदार व्यक्ति हैं।