एकता के लिए लगाई दौड

पहले केंद्रीय गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भाजपा के उत्तर पूर्वी जिला में एकता दौड का आयोजन किया गया। भाजपा के जिलाध्यक्ष अजय महावर के नेतृत्व में हजारों लोगों ने इस दौड में हिस्सा लिया और एकता का संकल्प लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस की शुरूआत भारत सरकार द्वारा की गई थी और वर्ष 2014 को प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था। इस आयोजन का उद्देश्य सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रृद्धांजलि अर्पित करना है। उन्होंने लगभग 550 आजाद रियासतों को भारत में मिलाकर अखंड भारत का सपना साकार किया था। इसलिए भारत के लौहपुरूष श्री सरदार बल्लकभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को एकता दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर जय मां जन कल्याण समिति की अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता संध्या कुमारी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस से हमारे देश के लोगों को अपनी अंतर्निहित शक्ति को सुदृढ़ करने का अवसर प्राप्त होता है। इसके द्वारा हमारे देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के समक्ष मौजूद वास्तविक और संभाव्य खतरों का सामना करने की शक्ति प्राप्त होती है। इस वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस व्यापक पैमाने पर मनाया जा रहा है। इस अवसर पर भारत के इतिहास के महत्वपूर्ण मोड़ पर सरदार पटेल की भूमिका को उजागर करने के लिए राष्ट्रीय एकता को कायम रखने के लिए शपथ ली जाती है। एकता दौड में षामिल लोगों ने सरदार पटेल के बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.