मुंबई। भारतीय सिनेमा में अपने गुस्सैल अंदाज से अलग पहचान बनाने वाले जाने-माने अभिनेता नाना पाटेकर ने अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के दुर्व्यवहार के आरोपों पर कहा है, “ जो पहले सच था, वह आज भी सच है।” तनुश्री के आरोपों के बाद पहली बार संवाददाता सम्मेलन में नाना पाटेकर ने मीडिया के सवालों का यह कहते हुए जवाब नहीं दिया कि वकील ने ऐसा करने के लिए मना किया हुआ है। इसलिए, “मैं कुछ नहीं कहूंगा।”
उन्होंने कहा, “इस पर वह 10 साल पहले ही अपनी बात रख चुके हैं और जो उस समय कहा था वह आज भी है और कल भी रहेगा, मैं उसी पर कायम हूं।” उन्होंने कहा कि इस संबंध में आगे बात मेरे वकील करेंगे। तनुश्री ने शनिवार को नाना पाटेकर के खिलाफ पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में उन पर 2008 में एक फिल्म के सेट पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।