नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात करीब 2:30 बजे मुंबई में खार स्थित उनके घर पर चाकू से हमला किया गया। सैफ के गले, पीठ, हाथ, सिर पर चाकू लगा है। सैफ को रात 3 बजे लीलावती हॉस्पिटल लाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। लीलावती अस्पताल के COO (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ को छह बार चाकू घोंपा गया। उनमें से दो घाव गहरे हैं। एक घाव रीढ़ की हड्डी के पास है। डॉ. नितिन डांगे (सर्जन), डॉ. लीना जैन (कंसल्टेंट प्लास्टिक सर्जन), डॉ. निशा गांधी (एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट), डॉ. कविता श्रीनिवास (इंटेसिविस्ट) और डॉ. मनोज देशमुख (कंसल्टेंट रेडियोलॉजिस्ट) उनका इलाज कर रहे हैं। अपार्टमेंट के बाहर से देर रात का करीना कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो स्टाफ से बात करते हुए घबराई नजर आ रही हैं। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अस्पताल में एडमिट हैं। दरअसल, अधिकारियों ने बताया कि देवरा एक्टर सैफ अली खान गुरुवार की सुबह मुंबई में अपने आवास पर एक घुसपैठिए द्वारा चाकू से हमला किए जाने के बाद घायल हो गए। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी सर्जरी चल रही है। एक्टर सैफ अली खान के साथ कब क्या और कितने बजे हुआ जानें यहां…
घटना सुबह करीब 2.30 बजे बांद्रा इलाके में उनके घर पर हुई।
अनजान आदमी घर में घुसा। पहले मेड से उलझा। सैफ बीच में आ गए और फिर हाथापाई हुई।
पुलिस ने बताया कि घटना के समय अभिनेता के कुछ पारिवारिक सदस्य घर में मौजूद थे.
DCP (जोन X) दीक्षित गेदम के मुताबिक सैफ के 11वें फ्लोर के फ्लैट में चोर घुसा।
DCP के मुताबिक बॉलिवुड स्टार की चोर के साथ हाथापाई हुई, जिसमें वह घायल हुए।
चोर ने चाकू से सैफ अली खान पर वार किए, उन्हें 6 जगह चोटें आई हैं। वहीं कहा जा रहा है कि उनकी गर्दन पर चोट आई है, जो गंभीर बताई जा रही है।