जकार्ता। भारत की सबसे सीनियर महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने शनिवार को यहां जारी इंडोनेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है।दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना ने रेचानोक को 21.19, 21.19 से हराया।
पांच साल पहले विश्व चैम्पियन रह चुकी रेचानोक के खिलाफ साइना का कैरियर रिकार्ड 8 . 5 का रहा है। उसने पहले गेम में 6 . 10 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दबाव बनाया। एक साल बाद किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची साइना अब चीनी ताइपै की तेइ जू यिंग या चीन की आठवीं वरीयता प्राप्त हि बिंगजियाओ के बीच होने वाले मैच की विजेता से खेलेगी।