बजट में निवेश और उपभोग बढ़ाने पर जोर देना होगा : संदीप पचपांडे

नई दिल्ली। इंटीग्रेटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के नेशनल जेनरल सेक्रेटरी डॉ. संदीप पचपांडे ने कहा कि बजट में उपभोग, निवेश, सरकारी खर्च तथा निर्यात के चार इंजनों को रफ्तार देने के लिए आयकर का बोझ कम करने और सभी क्षेत्रों में निवेश प्रोत्साहन का दायरा बढ़ाने की जरूरत है। आईसीसीआई के  नेशनल जेनरल सेक्रेटरी ने कहा कि वैश्विक बाजार में भारतीय निर्यातकों को लागत के मोर्चे पर हानि की स्थिति से निकाले के लिए ऊंचा निर्यात प्रोत्साहन दिए जाने की आवश्यकता है। डॉ. संदीप पचपांडे ने कहा कि आज कॉरपोरेट और व्यक्तिगत आयकर में कमी से निवेश और उपभोग बढ़ेगा और जिससे वृद्धि की संभावनाएं बेहतर हो सकेंगी। डॉ संदीप पचपांडे ने कहा कि अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए बजट में सरकार को वित्तीय सहायता की भी व्यवस्था करने की जरूरत है। भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की सबसे तेजी से वृद्धि करती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक रही है लेकिन कुछ समय से कमजोर वैश्विक आर्थिक माहौल तथा नरम पड़ती घरेलू मांग के कारण चुनौतियों का सामना कर रही है। जिसपर कार्य करने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.