मुंबई| बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम सिल्वर स्क्रीन पर शाहिद कपूर के साथ काम करती नजर आयेंगी। ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ जैसी कामयाब फिल्म निर्देशित कर चुके श्री नारायण सिंह शाहिद कपूर के साथ ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ नाम की फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म में शाहिद के अपोजिट यामी गौतम का चयन किया गया है। यह फिल्म बिजली ग्राहकों से जुड़े मुद्दे की कहानी है। फिल्म में शाहिद वकील की भूमिका में हैं। यह एक ऐसे आम आदमी की कहानी है जो अपने बिजली के भारी बिल को ठीक करवाने के लिए बिजली कंपनी के चक्कर लगाता है। यामी गौतम ने बताया कि वह ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ पर काम शुरू करने के लिए उत्साहित हैं। यामी ने ट्वीट किया, ‘‘क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के साथ ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की खास यात्रा शुरू करने के लिए बहुत खुश हूं। प्रेरणा, श्री नारायण सिंह, शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर इसके लिए बेहद उत्साहित हूं।’’ वहीं, शाहिद का मानना है कि इस फिल्म में यामी का होना बेहतरीन है।