कोई भी फिल्म नफरत नहीं सिखाती : शाहनवाज़ हुसैन

नोएडा। सोच समझकर, नापतोल कर बोलने से आपको यह पता चलता है की आप जो भी बोलेंगे गलत नहीं बोलेंगे इस आदत को मैंने जीवन में लागू किया है साथ ही वक़्त का पाबंद होना आपकी तरक्की और आपके काम को हमेशा बढ़ावा देता है यह कहना था भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन का जो मारवाह स्टूडियो में चल रहे 10वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल के दुसरे दिन पहुंचे, उन्होंने आगे कहा की कोई भी फिल्म नफरत नहीं सिखाती और जैसे जैसे समाज बदलता है फिल्मे भी उसके इर्दगिर्द घूमने लगती है आज अगर हम कोई दहेज़ के ऊपर फिल्म बनाते है तो वो नहीं चलेगी और वही युवा पीढ़ी की समझ को देखते हुए फिल्म को बनाये तो उसको वो देखना पसंद करते है, आजकल में देख रहा हूँ आर्ट मूवीज भी कमर्शियल मूवीज में तब्दील हो गयी है जो अच्छी बात है क्योकि अच्छी चीज सब तक पहुंचनी चाहिए, हमारी फिल्म इंडस्ट्री सबसे ज्यादा जॉब इस समय दे रही है और मेहनती और ईमानदार लोगो की जरूरत हर जगह होती है। इस अवसर पर लेखन ठाकुर तपस्वी, अरुण कुमार और अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट अमित श्रीवास्तव इस अवसर पर पहुंचे। ठाकुर तपस्वी ने कहा की फिल्मे छोटी बड़ी नहीं होती बल्कि छोटे बजट की फिल्मो में काम करने का फायदा यह रहता है की आप निर्माता को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचते और अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री भी छोटी फिल्मे बनाने के लिए आगे आ रही है और आप छात्रों को बहुत अच्छे मोके मिलेंगे अपनी बात को कहने के। इस अवसर पर संदीप मारवाह ने कहा की इस तरह के फेस्टिवल के जरिये छात्रों को बहुत कम समय में बहुत सी अच्छी बातों का ज्ञान हो जाता है, इन दो दिनों में हमने कई वर्कशॉप की जिसमे हमने स्कूली बच्चो को भी आज की फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बताया और अच्छी बात यह है की आज का हर बच्चा हर सब्जेक्ट पर बात कर सकता है इसी से लगता है की देश तरक्की कर रहा है। इसी के साथ पेंटिंग प्रदर्शनी व् सांस्कृतिक कार्यकर्मो का भी आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.