नहीं रहे रोमांटिक स्टार शशि कपूर

हिन्दी फ़िल्मों में लोकप्रिय कपूर परिवार के सदस्य थे. साल 2015 में उनको 2014 के दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया था.1961 में वह फ़िल्म ‘धर्म पुत्र’ से बतौर हीरो बड़े पर्दे पर आए थे. फ़िल्म ‘चोरी मेरा काम’, ‘फांसी’, ‘शंकर दादा’, ‘दीवार’, ‘त्रिशूल’, ‘मुकद्दर’, ‘पाखंडी’, ‘कभी-कभी’ और ‘जब जब फूल खिले’ जैसी करीब 116 फिल्मों में अभिनय किया था. जिसमें 61 फिल्मों में शशि कपूर बतौर हीरो पर्दे पर आए और करीब 55 मल्टीस्टारर फिल्मों के हिस्सा बने थे.

दीप्ति अंगरीश

अपने खास अंदाज़ से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले शशि कपूर का मुंबई में निधन हो गया है। बता दें कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके भतीजे रणधीर कपूर ने इस ख़बर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि यह एक दुखद ख़बर है. शशि कपूर लंबे समय से मीडिया से दूर थे. लेकिन वह पृथ्वी थेयेटर में अकसर वक़्त बिताते नजर आते थे और लंबे समय तक उन्होंने इसका संचालन किया है. बाद में उनके बच्चों ने इसकी बागडौर संभाली थी. उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में आखिरी सांसे लीं. 2014 में शशि कपूर को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. जबकि 2011 में उन्हें पद्म भूषण अवॉर्ड से नवाज़ा गया था. शशि ने अभिनय का अपना करियर की शुरुआत 1944 में अपने पिता पृथ्वीराज कपूर के पृथ्वी थिएटर के नाटक ‘शकुंतला’ से शुरू की थी. शशि कपूर का असली नाम बलबीर राज कपूर था.
18 मार्च 1938 को पृथ्वी राज कपूर के घर में जन्मे शशि कपूर ने बतौर बाल कलाकार काम शुरू किया था. 1961 में वह फ़िल्म ‘धर्म पुत्र’ से बतौर हीरो बड़े पर्दे पर आए थे. फ़िल्म ‘चोरी मेरा काम’, ‘फांसी’, ‘शंकर दादा’, ‘दीवार’, ‘त्रिशूल’, ‘मुकद्दर’, ‘पाखंडी’, ‘कभी-कभी’ और ‘जब जब फूल खिले’ जैसी करीब 116 फिल्मों में अभिनय किया था. जिसमें 61 फिल्मों में शशि कपूर बतौर हीरो पर्दे पर आए और करीब 55 मल्टीस्टारर फिल्मों के हिस्सा बने थे. ‘दीवार’ फिल्‍म में उनका डायलॉग ‘मेरे पास मां है’ आज भी लोगों की जुबान पर रहता है.
शशि कपूर का वास्तविक नाम बलबीर राज कपूर था लेकिन फिल्मों के लिए उन्होंने शशि कपूर नाम चुना था. उन्होंने बतौर बाल कलाकार अपने बड़े भाई राज कपूर की फिल्म आग से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. वे अपने पिता के पृथ्वी थिएटर में भी बाल कलाकार के रूप में सक्रिय थे. 70 के दशक में तब के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ उनकी जोड़ी को बॉलीवुड अभिनेताओं की सबसे कामयाब जोड़ी के रूप में याद किया जाता है.
शशि कपूर ने 116 हिंदी फिल्‍मों में काम किया. उन्‍होंने 1961 में फिल्‍म धर्मपुत्र से अपने फिल्‍मी कैरियर की शुरुआत की. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ इनकी जोड़ी सबसे शानदार मानी जाती थी, लोगों ने दोनों की जोड़ी को खूब सराहा. शशि कपूर ने ‘दीवार’, ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ ‘नमक हलाल’ ‘सुहाग’ और ‘त्रिशूल’ जैसी सुपरहिट फिल्में थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.