‘शिल्पा शिंदे बात ऐसे करती हैं जैसे कॉल गर्ल!’ : हिना खान

‘बिग बॉस’ के 11वें सीजन का ताज किसके सिर पर होगा. ऐसे में घर के अंदर बचे कंटेस्टेंट के बीच एक दूसरे पर हमला भी काफी तेज हो गया है, क्योंकि अब बात जीत की है. हिना खान की बात करें तो वह आए दिन कोई न कोई विवादित बयान देती ही रहती हैं.
ऐसे में ‘बिग बॉस’ के घर में उनका एक अनसीन वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह शिल्पा शिंदे पर कमेंट करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में हिना ने शो के दौरान शिल्पा की तुलना ‘कॉल गर्ल’ से कर डाली. उन्होंने विकास से बातचीत के दौरान शिल्पा के लिए ‘कॉल गर्ल’ शब्द का इस्तेमाल किया.
हिना कहती हैं, ‘वह बात ऐसे करती हैं जैसे कॉल गर्ल!’ हिना द्वारा इस्तेमाल किए गए इस आपत्तिजनक शब्द को म्यूट कर दिया गया था, लेकिन लिप्स रीडिंग करते हुए ऐसा लगता है कि हिना ने ‘कॉल गर्ल’ शब्द का इस्तेमाल किया है. बता दें, यह पहली बार नहीं है जब हिना शो के दौरान इस तरह कोई विवादित बयान दिया हो, इससे पहले भी वह विवादित बयान दे चुकी हैं, जिसके लिए शो के होस्ट सलमान खान उनको पहले भी कई बार फटकार लगा चुके हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.