देवघर में उतरेगा शिवलोक, जी-20 समिट की निकलेंगी झांकियां

देवघर। देवघर में कोरोना के बाद शिव बारात निकालने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इस बार भी बाबाधाम में शिवलोक को उतारने की तैयारी चल रही है। बारात का मुख्य आकर्षण मानव-दैत्य और पंचनी चुड़ैल होगा। साथ ही जी-20 समिट से संबंधित झांकी होगी। शिवरात्रि महोत्सव समिति के अध्यक्ष अभिषेक आनंद झा ने बताया कि पूरे शहर को और बारात रूट को चंदन नगर के आकर्षक विद्युत सज्जा करके दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।

बाबा भोले की बारात में आने वाले एक-एक भक्त ही कार्यक्रम के सुरक्षा कवच हैं। शहरवासियों, पुलिस व प्रशासन की सहायता से शिव बारात का सफल आयोजन होगा। समिति की ओर से करीब एक हजार से अधिक वॉलेंटियर की तैनाती होगी। तीन साल के बाद शिव बारात निकाली जा रही है। इसलिए बाबाधाम में भारी भीड़ होने की संभावना है। जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि 18 फरवरी को ड्राई डे घोषित किया जाये, ताकि शराब की दुकानें बंद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.