गरीबों के लिए सरकार चरण पादुका योजना लायेगी : शिवराज चौहान

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में तेंदूपत्ता तोड़ने वाले मजदूरों एवं गरीब मजदूरों को नंगे पांव नहीं रहने दिया जाएगा उनको चरण पादुका पहनाने के लिए चरण पादुका योजना लाई जाएगी। शिवराज चौहान ने जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के रन्नोद कस्बे में अंत्योदय मेले में जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि मजदूरों को हमारे नेता चरण पादुका पहनाएंगे। हमारी सरकार को प्रदेश के गरीबों की मजदूरों की और जनता की सेवा करना है, इसलिए प्रदेश में गरीबों को नंगे पांव नहीं रहने दूंगा। उन्होंने कहा कि आदिवासी एवं गरीबों द्वारा एकत्रित की गई वनोपज को सरकार द्वारा अच्छे दामों पर खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य एवं बिक्री मूल्य का एवरेज राशि किसानों के खाते में जाएगी हजारों करोड़ रुपए सरकार ने किसानों के खाते में डाले हैं।
कुपोषण मिटाने के लिए भी सहरिया आदिवासी बहनों को 1000 रूपये की राशि सब्जी भाजी दूध के लिए प्रति माह दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हम काम करते हैं तो कांग्रेस को दिक्कत होती है। उन्होंने कहा कि बिजली की नई योजना लाई जा रही है जिसमें किसानों के बिजली कनेक्शन पर मीटर नहीं लगेंगे एक फ्लैट रेट रखी जाएगी। गरीबों के पास भी बिजली के बिल नहीं आएंगे उनको एक निश्चित राशि जमा कराकर बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रहने वाले सबको आवासीय पट्टे दिए जाएंगे। लगभग 34,000 लोगों को जमीन के पट्टे दिए जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.