श्याम लाल ने लगातार छठी बार अंतर कॉलेज हॉकी खिताब जीता

नई दिल्ली। श्याम लाल कॉलेज ने लगातार छठी बार दिल्ली विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का खिताब जीता। लीग दौर के लिए चार टीमों ने क्वालिफाई किया था और श्याम लाल कॉलेज की टीम ने चारों मुकाबले जीते। पहले मैच में उसने श्रीराम कॉलेज आफ कॉमर्स को 3-1 से, इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ फिजिकल कॉलेज एंड स्पोर्ट्स साइंसेज को 1-0 से और श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज को 2-1 से हराया। लीग दौर में रोहित खत्री और आशीष ने दो-दो और मोहित व दीपक ने चैंपियन श्याम लॉल कॉलेज के लिए एक-एक गोल किए।

श्याम लाल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. रबि नारायण कर और अस्सिटेंट प्रोफेसर (खेल) वी एस जग्गी ने खिलाड़ियों को बधाई दी।

खालसा कॉलेज की टीम एक जीत, एक ड्रॉ और एक हार से दूसरे, इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ फिजिकल कॉलेज एंड स्पोर्ट्स साइंसेज की टीम एक जीत और दो हार से तीसरे और श्री राम कॉलेज आफ कॉमर्स की टीम दो हार और एक ड्रॉ से चौथे स्थान पर रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.