नई दिल्ली। चैंपियन श्याम लाल कॉलेज ने कांटे के संघर्ष में शानदार हॉकी का प्रदर्शन करते हुए श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज को 2-1 से हराकर सातवें पद्मश्री श्याम लाल मेमोरियल इनवीटेशनल हॉकी टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग का खिताब जीत लिया।
हॉकी के दो द्रोणाचार्य अवॉर्डी कोच डॉ. ए के बंसल और एन एस सैनी ने श्याम लाल कॉलेज के प्रधानाचार्य रबि नारायण कर ने विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की।
फाइनल मुकाबले में विपिन ने 30वें मिनट में गोलकर खालसा कॉलेज को 1-0 से बढ़त दिलाई। इसके बाद 46वें मिनट में अंपायर अमित सैनी ने श्याम लाल कॉलेज के पक्ष में पेनल्टी स्ट्रोक दिया और जीतेश सिंह ने स्ट्रोक को गोल में डाल स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद जीत के लिए दोनों टीमों ने एक दूसरे पर जमकर हमले बोले। 68वें मिनट में प्रवीण कुमार ने गोलकर श्याम लाल कॉलेज को मैच और टूर्नामेंट का विजेता बनवा दिया। श्याम लाल प्रात: के प्रशांत को फ्लैश प्लेयर आॅफ द मैच का पुरस्कार मिला। इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ टैक्ननोलॉजी की टीम को फेयर प्ले ट्रॉफी मिली।