सिद्धारमैया ने कुमारस्वामी की चुनौती स्वीकार की

कर्नाटक :कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया इस बार चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने ख़ुद यह घोषणा की है. एक विवाह समारोह में हिस्सा लेने चामुंडेश्वरी इलाके में पहुंचे सिद्धारमैया ने कहा, ‘मैं चामुंडेश्वरी से चुनाव लड़ूंगा यह 100 फ़ीसदी तय है.’ यहां बताते चलें कि अभी कुछ समय पहले जनता दल-सेकुलर (जद-एस) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सिद्धारमैया के बारे में बयान दिया था. उन्होंने कहा था, ‘सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी से नहीं लड़ेंगे क्योंकि उन्हें यहां से हारने का डर है.’ इसके बाद ही सिद्धारमैया ने यहां से लड़ने की घोषणा की है.
ग़ौरतलब है कि सिद्धारमैया अभी वरुणा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. उन्होंने 2006 में चामुंडेश्वरी से चुनाव लड़ा था. उस वक़्त जद-एस और भाजपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी से महज़ 257 वोटों से जीत पाए थे. वैसे इस क्षेत्र में जद-एस की पकड़ मज़बूत मानी जाती है और इस बार उसने सिद्धारमैया को चामुंडेश्वरी से चुनाव लड़ने की स्थिति में ‘सबक सिखाने की चेतावनी’ भी दी है. ऐसे में इस क्षेत्र में मुकाबला रोचक होने की संभावना है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.