मुंबई। यूं तो इंडस्ट्री में आए दिन कोई न कोई एक्टर या एक्ट्रेस अपने ड्रेस को लेकर चर्चे में बने रहते हैं। इन्हीं सब कॉट्रोवर्सी का हिस्सा इस बार सिंगर नेहा भसीन बनी हैं। एक स्टेज शो में अपनी ट्रांसपेरेंट ड्रेस को लेकर वो इन दिनों खूब ट्रोल हो रही हैं।एक स्टेज शो के दौरान उनका बोल्ड लुक सामने आया है। दरअसल नेहा ने ब्लैक कलर की एक ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनी थी जिसमे उनकी पिंक कलर की ब्रा साफ़ नजर आ रही थी। इस ड्रेस में नेहा का बोल्ड लुक साफ़ दिखाई दे रहा था। इस स्टेज शो में नेहा ने बोल्ड लुक के साथ-साथ बोल्ड परफॉरमेंस भी दी थी। नेहा ने इस शो की वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। उऩ्होंने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
उनकी तस्वीर पर लोगों ने खूब कमेंट किए। किसी ने उन्हें मोटी कहा तो किसी ने कहा,एक सिंगर को यह कपड़े शोभा नहीं देते। इसी बीच एक फैन ने उन्हें कमेंट किया वह क्या पहन रही है, यह सही नहीं है सिस्टर’ इस पर नेहा ने उसे पलट कर जवाब दिया ‘सिस्टर? मेरी बहन सोशल मीडिया पर न तो किसी का पीछा करती है न ही किसी पर बिना मतलब की अपनी राय रखती है. तो कृप्या बहन शब्द का इस्तेमाल न करें।