नई दिल्ली। स्नैपडील ने गुरुवार को अपने ईद स्टोर के शुभारंभ की घोषणा की। यह स्नैपडील प्लेटफॉर्म के अंतर्गत एक वन-स्टॉप-शॉप है, जो त्योहार से जुड़ी तमाम जरूरतों की पूर्ति करता है। इनमें इस खास मौके के लिए अच्छे वस्त्र: पहनकर तैयार होना, घर की सजावट, दावत की तैयारी, और दोस्तों व परिजनों के लिए उपहारों की खरीदारी जैसी सारी जरूरतें शामिल हैं। स्नैपडील ईद स्टोर का उद्देश्य खरीदारी के अनुभव को आकर्षक और सुविधाजनक बनाना है।
स्नैपडील के प्रवक्ता ने बताया कि ईद स्टोर इस इरादे के साथ बनाया गया है कि यूजर्स को इधर-उधर खोजबीन न करनी पड़े और उन्हें अपनी जरूरत की तमाम चीजें एक ही जगह पर मिल जाएं। ईद स्टोर में मौजूद ज्यादातर विकल्पों पर आकर्षक आॅफर्स हैं, जिन पर 30 प्रतिशत से 70 प्रतिशत तक की छूट भी है। इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं को 10 प्रतिशत की छूट तत्काल मिल जाती है।
कंपनी की ओर से कहा गया है कि यह आॅनलाइन स्टोर आपके प्रियजनों के लिए उपहारों की एक व्यापक श्रृंखला पेश करता है। 40 प्रतिशत तक आकर्षक छूट वाली यह रेंज 299 रुपए से शुरू होती है। आॅनलाइन स्टोर 40.60 प्रतिशत तक की छूट के साथ कुकवेयर और घरेलू उपकरणों की एक लंबी-चैड़ी श्रृंखला भी उपलब्ध कराता है। स्टोर विभिन्न शैलियों और श्रेणियों में वस्त्रों की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। आकर्षक कीमतों पर उपलब्ध इन ड्रेसेस पर 40प्रतिशत से 70 प्रतिशत तक की छूट भी है।