‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी सिंह लीड रोल में नजर आने वाले है। फिल्म की कहानी की बात करें तो ये दो ऐसे करीबी दोस्तों पर आधारित है जिनमें से एक को गर्लफ्रेंड मिल जाती है और वह उससे शादी करने के लिए तैयार हो जाता है. अब दूसरा दोस्त सोनू अपनेजिगरी दोस्त टीटू को मिली गर्लफ्रेंड को लेकर काफी परेशान है। ऐसा इसलिए क्योंकि लड़की कुछ ज्यादा ही सीधी और शरीफ है. सोनू को यह शक है कि जरूर दाल में कुछ काला है।‘ प्यार का पंचनामा’ सीरीज बनाने वाले डायरेक्टर लव रंजन इस बार पर्दे पर रोमांस और ब्रोमांस की सीधी टक्कर लेकर आ रहे हैं। उनकी फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ का फर्स्ट लुक जारी हुआ हैं। फिल्म 9 फरवरी, 2018 को सिनेमाघरों में आ रही है।