मुंबई। सोनी सब का शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में अभिनेता गौरव चोपड़ा की वापसी हो रही है, जो पाँच साल बाद टेलीविजन पर नजर आएंगे। वह प्रोफेसर राजवीर शास्त्री का किरदार निभा रहे हैं — एक तेज़-तर्रार, व्यंग्यात्मक और भावनात्मक रूप से जटिल कानून के प्रोफेसर। यह किरदार कभी कानून की दुनिया का चमकता सितारा था, लेकिन एक कांड ने उसकी ज़िंदगी बदल दी। इस गहराई से भरे किरदार को सजीव बनाने के लिए गौरव ने अपने लुक पर खास ध्यान दिया। उन्होंने बाल बढ़ाए ताकि राजवीर के अंदरूनी दर्द, थकावट और विद्रोही स्वभाव को बेहतर ढंग से दर्शाया जा सके। गौरव कहते हैं, “राजवीर एक पारंपरिक हीरो नहीं है। उसे निभाने के लिए सिर्फ संवाद याद करना काफी नहीं, बल्कि उसकी पीड़ा और गहराई को महसूस करना जरूरी है। लंबे बालों ने मुझे उसके संघर्ष और आंतरिक तूफान से जुड़ने में मदद की।” शो में उनका यह बदला हुआ अवतार दर्शकों को ज़रूर प्रभावित करेगा।
देखते रहिए ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ हर सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे, सिर्फ सोनी सब पर