उभरते खिलाड़ियों के लिए वेवसिटी में बनेगा खेल परिसर

नई दिल्ली। वेवग्रुप और सिटीस्कैप स्पोर्ट्स ने गाजियाबाद के वेवसिटी एनएच-24 में केएससी सिटीस्कैप स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाने की बुनियाद रख दी है। यह खेल सुविधा अपने आप में अत्याधुनिक होगी और विभन्न खेल पृष्ठभूमि से आने वाले खिलाड़ियों की जरूरतों को पूरा करेगी। शुरुआत में यहां क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, टेनिस और एथलेटिक्स खेलने और सीखने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। भविष्य में जरूरत के आधार पर अधिक खेल शुरू किए जाएंगे। वेवसिटी प्रतिष्ठित वेव ग्रुप द्वारा एक प्रमुख रियल एस्टेट प्रोजेक्ट है जो एनएच 24 पर 4500 एकड़ के क्षेत्र में फैला है, जबकि सिटीस्कैप स्पोर्ट्स, सिटीस्कैप समूह का एक हिस्सा है जो मुख्य रूप से मीडिया मार्केटिंग में है। इस कॉम्पलेक्स के भूमि पूजन के दौरान दोनों कंपनियों ने खेल के क्षेत्र में अपनी नई साझेदारी की घोषणा की है। इस अवसर पर खेलप्रेमी सी सी राव, विकास त्रिपाठी, सुशील कौशिक, जगदीश आनंद, विक्रम सिंह, सुनील कुमार, सुधीर भी उपस्थित थे। मनोज अत्री और गौरव गुप्ता के साथ राजीव गुप्ता (एमडी-वेव) और मुनीश मिश्रा (सीईओ-वेवसिटी) द्वारा इस कॉम्पलेक्स की आधारशिला रखी गई।
सिटीस्कैप स्पोर्ट्स के संस्थापक मनोज अत्री ने कहा, ‘खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण और खेल मंत्री करेन रीजीजू द्वारा किए गए विकास से प्रेरित होकर, हम इस स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को शुरू करने व खेलो और फिट इंडिया पहल का हिस्सा बनने के लिए अत्यधिक आनंदित महसूस कर रहे है। हम दिल्ली की क्रिकेट संस्थानों, फुटबॉल के लिए आईएसएल अकादमियों और कुछ अन्य दिग्गज खिलाड़ियों के साथ संपर्क में हैं। यह परिसर 3 से 4 महीने में तैयार हो जाएगा। केएससी सिटीस्कैप स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स खेल के लिए डिजाइन किया जाएगा और हमारा उद्देश्य खेलों को अधिक रोचक और आकर्षक बनाना है और हम हर आयुवर्ग की भागीदारी के लिए तत्पर हैं।’

वेव ग्रुप के मैनेंजिंग डायरेक्टर राजीव गुप्ता के अनुसार, ‘महामारी के इस समय में जब सारी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है, सभी ने खेल और शारीरिक गतिविधियों के महत्व को महसूस किया है। इस परियोजना के साथ आने का एक सबसे बड़ा कारण लोगों को उनके स्वास्थ्य लक्ष्यों के बारे में जागरूक करना है व दिनचर्या में शारीरिक और खेल गतिविधियों को शामिल करना और इसे अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह काफी अच्छी पहल है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published.