स्टे-हैप्पी तीन सालोें मेें खोेलेगा 15000 फार्मेसी स्टोर

 

नई दिल्ली। स्टे-हैप्पी एक सेल्फ-फंडेड स्टार्ट-अप है जो उपभोक्ताओं को किफ़ायती दरों पर असली एवं उच्च गुणवत्ता की दवाएं उपलब्ध कराकर मानवता की सेवा में भरोसा रखता है। इसने भारतीय बाज़ार में प्रवेश का ऐलान किया है। स्टे हैप्पी की शुरूआत अक्टूबर 2017 में हुई और गहन अनुसंधान एवं विकास के बाद इसनेे रानी बाग, नई दिल्ली में अपना पहला फार्मेसी स्टारे खोला है। कंपनी ब्राण्ड के नाम से नहीं बल्कि माॅलीक्यूलर नाम से दवा उपलब्ध कराती है, ऐसे में मरीज़ को सही दवा चुनने का अधिकार मिलता है। देश के लोगों को किफा़ यती, गुणवत्तापूर्ण एवं असली दवाएं उपलब्ध करना कंपनी का उद्देश्य है और यह देश के हर नागरिक तक अपनी सेवाएं पहुंचाना चाहती है। इसके लिए स्टे हैप्पी ने पहली तिमाही में 10 राज्यों से शुरूआत की योजन बनाई है। दिल्ली से शुरूआत कर कंपनी मंुबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, लखनऊ, भोपाल, पटना और भुवनेश्वर में अपने स्टोर खोलेगी। हर राज्य में उपभोक्ताओं की ज़रूरत को पूरा करने के लिए पर्याप्त संख्या में स्टोर खोले जाएंगे।
डाॅ सुजीत पाॅल, मैनेजिंग डायरेक्टर, स्टे हैप्पी ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम भारत के रीटेल फार्मेसी उद्योग में प्रवेश करने जा रहे है। अनुसधान किया है। हमने बाजार उपभोक्ताओ को ब्राण्ड के नाम से अपनी इस शुरूआत से पहले हमने बाजार को समझने के लिए गहन मे उपलब्ध दवाओ और इस क्षेत्र की चुनौतियो को पहचाना है। हम नही बल्कि माॅलीक्यलर नाम से दवाए उपलब्ध कराना चाहते है। सेहत सबसे महत्वपर्ण है और सही दवा चुनना मरीज का अधिकार है। अगर व्यक्ति स्वस्थ है तो वह किसी भी काम को पूरी उर्जा के साथ करता है। एक सेहतमद व्यक्ति जीवन का परा आनद उठाता है। अच्छा स्वास्थ्य जीवन के लिए बेशकीमती स्टे हैप्पी की शुरूआत की है।’’
स्टे हैप्पी ने तीन साल की अवधि उपहार है और इसीलिए हमने ‘‘हेल्थ फाॅर आॅल’’ के में देश के हर कोने में 15,000 रीटेल फार्मेसी स्टोर
दृष्टिकोण केे साथ खोलने की योजना बनाई है। यह चरणबद्ध तरीके से 1000 प्रोडक्टस् का लाॅन्च करेगी और दवाओं की हर श्रेणी जैसे थेरेप्यूटिक फाॅर्म, डोसेज फाॅर्म, कन्ज्यूमेबल्स और हेल्थकेयर प्रोडक्ट में उत्पादों की व्यापक रेंज उपभोक्ताओं के लिए प्रस्तुत करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.