मुंबई। रितिक रोशन एक बार में सिर्फ एक ही फ़िल्म करते हैं। पिछले काफी दिनों से वह बायोपिक सुपर 30 की शूटिंग में बिज़ी थी। पहला शेड्यूल खत्म होने के बाद ब्रेक लिया और अब अगले शेड्यूल के लिए तैयार हैं। “सुपर 30” के लिए रितिक कड़ी मेहनत कर रहे हैं। सुपर 30 का हर कोई बेसब्री से इंतेजार कर रहा है क्योंकि इस फ़िल्म में एक बार फिर रितिक विभिन्न भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे। गणित के शिक्षक आनंद कुमार की भूमिका में रितिक को देखना एक मजेदार अनुभव होगा। हाल ही में रितिक जीक्यू बेस्ट ड्रेस्ड पार्टी में नज़र आये थे, जहां ब्लैक शर्ट और ब्लैक पैंट के साथ सफेद ब्लेज़र में हमेशा की तरह वे बेहद हैंडसम लग रहे थे। रितिक के इस लुक में हमें फिल्म सुपर 30 से गणित शिक्षक की एक झलक देखने मिली थी और यक़ीनन सेक्सी टीचर का लुक लाजवाब था।
— अनिल बेदाग