नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु को नागरिक विमानन मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. इस बारे में राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने जानकारी दी है, ‘प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को सुरेश प्रभु का नाम सुझाया था जिस पर शनिवार को उन्होंने अपनी मंजूरी दे दी.’ इससे पहले नागरिक विमानन मंत्रालय का कार्यभार तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के नेता अशोक गजपति राजू संभाल रहे थे. उन्होंने बृहस्पतिवार को पद से अपना इस्तीफा दे दिया था जिसे शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वीकार कर लिया. राजू के अलावा इसी पार्टी से प्रौद्योगिकी मंत्री वाइएस चौधरी ने भी उसी दिन अपना इस्तीफा दिया था.
विशेष राज्य के दर्जे की मांग न माने जाने के चलते बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने घोषणा की थी उनकी पार्टी केंद्र सरकार से मंत्री वापस बुला लेगी. हालांकि इसके साथ ही उनका कहना था कि टीडीपी भाजपा की अगुवाई वाली सत्ताधारी एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी.