नई दिल्ली। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी रविवार को उस समय सकते में आ गये जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का विमान लगभग 14 मिनट तक रेडार के संपर्क से बाहर हो गया। सुषमा स्वराज की वीवीआईपी एयरक्राफ्ट मेघदूत से रविवार को अचानक संपर्क टूट गया। लगभग 14 मिनट तक सुषमा स्वराज के एयरक्राफ्ट और मॉरीशस एयर ट्रैफिक कंट्रोल के बीच कोई संपर्क नहीं हो पाया, जबकि सुषमा स्वराज का एयरक्राफ्ट इसके एयरस्पेस में आ चुका था।
हालांकि, घबराने जैसी कोई घटना नहीं हुई और सुषमा स्वराज के एयरक्राफ्ट से बाद में संपर्क साधा जा सका और सबकी जान पर जान आई। इधर खबर है कि सुषमा स्वराज पांच दिवसीय यात्रा पर जोहानसबर्ग पहुंच गई हैं। गौरतलब हो दो जून को भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दक्षिण अफ्रीका की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हुईं।