स्वाबलंबन और स्वरोजगार पर स्वदेशी जागरण मंच कराएगी चर्चा

दिल्ली। समाज और देश के विकास के लिए जरूरी है कि लोेग स्वाबलंबी हों। केवल रोजगार की तलाश में न भटके, बल्कि स्वरोजगार के अवसर तलाशे जाएं। इसके लिए कौन-कौन से कारक हैं, कैसी कार्ययोजनाएं बनाईं जाए, ऐसे ही बातों पर 28 अप्रैल को स्वदेशी जागरण मंच बुराडी में एक कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इस पर आज बुराडी में एक चर्चा बैठक का आयोजन किया गया। स्वदेशी जागरण मंच की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक जिला संयोजक नवीन जोशी, के संचालन व अध्यक्षता में संपन्न हुई। बुराडी के पूर्व विधायक स्व श्रीकृष्ठ त्यागी जी के कार्यालय में आयोजित बैठक में विभाग संयोजक संजय गौड़ व विभाग प्रचार व मीडिया प्रमुख चंचल त्यागी ने अपनी बातों को रखा। बैठक में कार्यविस्तार सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर कार्यकारिणी के सभी श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं ने विचार, सुझाव व उनके क्रियान्वयन पर सकारात्मक चर्चा की।
चंचल त्यागी ने बताया कि आगामी शनिवार यानी 28 अप्रैल को सवेरे नौ बजे ष्स्वदेशी एवं स्वरोजगार विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है, जिसमें विषय के विद्वान श्री सतीश कुमार जी (अ.भा. सह-प्रचार प्रमुख व तीन क्षेत्रों के संगठक) का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।’आज की बैठक में स्वदेशी जागरण मंच के जिला सह-संयोजक कृष्ण पाल, संजय सत्यवली जी, महिला प्रमुख संध्या कुमारी , एडवोकेट नीना शर्मा, , जिला विचार विभाग प्रमुख त्रियक्ष ओझा , संतोष , प्रचार व मीडिया प्रमुख पंकज पराशर के साथ-साथ गामा यादव जी, नारायण त्यागी , आर.पी.सिंह चैहान , संतराम गिरि , सुंदर सिंह रावत , शरद दीक्षित , शशि नाथ झा सहित सभी ने आगामी योजनाओं व संगठन की सुदृढता के लिए अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.