मुंबई । आमतौर पर बड़े स्टार्स के साथ प्रस्तुत होने वाले रिएलिटी शोज़ को दर्शक मिलते हैं, लेकिन ऐसे शोज़ में मैसेज कम एंटरटेन्मेंट ज्यादा होता है जिससे अच्छी प्रतिभाएं सामने नहीं आ पाती। निर्माता—निर्देशक दुष्यंत सिंह का मानना है कि जब तक हमारी सोच पोज़िटिव नहीं होगी, तब तक कोई भी काम सही तरीके से आगे नहीं बढ़ पाएगा इसलिए फैसला लिया कि कुछ अनोखा कर दिखाने वाले लोगों को एक सही प्लेटफॉर्म दिया जाए, जिससे उनके श्रेष्ठ कार्यों को दुनिया देख सके। हमारे देश में ऐसी बहुत—सी प्रतिभाशाली हस्तियां हैं जिन्होंने अलग—अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम कया है।
उन्हीं योग्य हस्तियों को टीवी पर लाने की शुरूआत की जा रही है जो टॉक शो ‘एएलजी द स्टार गेज़र्स ऑफ इंडिया’के जरिए 24 नवंबर को ज़ी न्यूज़ का हिस्सा बनेंगे। एक बड़े चैनल के माध्यम से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के दर्शक ऐसी काबिल हस्तियों से रूबरू होंगे। टॉक शो को होस्ट करेंगे राजू खेर जिनमें उनका साथ देंगी फैशन आइकॉन प्रतिमा तोतला व अंतरराष्ट्रीय ज्योतिषी ऋतु सिंह। दुष्यंत के मुताबिक उन्हें विश्वास है कि ये शो कामयाबी की नई इबारत लिखेगा।