मुंबई। फिल्मोें में कलाकारों के आउटफिट्स की भूमिका अहम होती है। तापसी पन्नू को ही लें, जो कई फिल्मोें में अपने पहनावे का जलवा दिखा चुकी हैं। बेहतरीन आउटफिट्स के साथ अब उनका पॉवरफुल लुक फिल्म बदला में नज़र आएगा। इस फिल्म में तापसी एक कामयाब इंट्रप्रेन्योर का रोल निभा रही हैं जो अभूतपूर्व ढंग से पॉवर ड्रेसिंग करेंगी। इस मामले में अपने शो ‘स्कैंडल’ को लेकर केरी वाशिंगटन सबसे ज्यादा चर्चित रही हैं। फिल्म के लिए एक्ट्रेस की ऑउटफिट्स को लेकर प्लानिंग करते समय तापसी और ‘बदला’ की टीम ने केरी वाशिंगटन को ही दिमाग में रखा था और उनकी पिन स्ट्रिप्ड और क्लीन कट पेंसिल स्कर्ट्स से लेकर क्रिस्प शर्ट्स, स्टिलेटोज और पैंट सुइट्स तक ऐसे कपड़े चुने, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाएंगे। हम केरी को अपने लुक में धमाल मचाते जरूर देख चुके हैं, लेकिन ‘बदला’ में अपनी पॉवर की अकड़ दिखाने चली तापसी का लुक देखने के लिए अभी इंतज़ार करना होगा।