नई दिल्ली। टाटा मोटर्स की वाणिज्यिक वाहन कारोबारी इकाई अपने मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों पर इस्तेमाल करने के लिए बेहतर सुरक्षा वाले आधुनिक ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम समाधानों को विकसित करने की दिषा में आगे बढ़ रहा है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य का उद्देश्य विभिन्न दृश्यता परिस्थितियों में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाना, वाहनों के साथ-साथ वाहनों और सामान की सुरक्षा बढ़ाना है। डब्ल्यूएबीसीओ इंडिया के साथ मिलकर काम करते हुए टाटा मोटर्स डब्ल्यूएबीसीओ की अग्रणी प्रौद्योगिकियों को लागू करेगी जो भारत की परिचालन दषाओं के लिए उपयुक्त है। वाणिज्यिक वाहनों की दुर्घटनाओं के सबसे सामान्य कारणों में कुछ को खत्म करने के लिए डिजाइन किए गए आधुनिक ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम साॅल्यूशन वाहनों की सुरक्षा, चालक का आराम और कुशलता को बढ़ावा देता है। इस साझेदारी के चलते टाटा मोटर्स अपने वाहनों में विशेष प्रकार की सुरक्षा प्रौद्योगिकियां मुहैया कराने वाली पहली ओईएम बन गई है, जिसमें इलेक्ट्राॅनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), आॅटोमेटिक ट्रैक्षन कंट्रोल (एटीसी), हिल स्टार्ट ऐड (एचएसए), एक कोलिज़न मिटिगेशन सिस्टम (सीएमएस) और एक लेन डिपार्चर वाॅर्निंग सिस्टम (एलडीडब्ल्यूएस) शामिल है।
इस बारे में गिरीश वाघ, अध्यक्ष-वाणिज्यिक वाहन, टाटा मोटर्स लिमिटेड ने कहा, ’’टाटा मोटर्स ने हमेषा नवोन्मेशी नए उत्पाद और सेवाओं की लाॅन्चिंग के साथ भारतीय वाणिज्यिक वाहन उद्योग में बदलावों में अग्रणी भूमिका निभाई है। आधुनिक ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम समाधानों की पेशकश इस बात का स्पष्ट उदाहरण है कि हम अपने ग्राहकों को कितनी अच्छी तरह समझते हैं और ऐसे समाधानों की पेशकश करते हैं जिससे बेहतरीन सुरक्षा क्षमताओं के माध्यम से आॅपरेटर्स और चालकों का लाभ होगा जिससे दुर्घटना के जोखिम कम करने में मदद करते हैं। हम डब्ल्यूएबीसीओ के वैश्विक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी होने और हमारे मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों की सुरक्षा संबंधी प्रदर्शन को मजबूती देने की प्रतिबद्धता को अत्यधिक मूल्यवान समझते हैं। अपने ग्राहकों को स्थायी मूल्य मुहैया कराने में हमारी मदद के साथ हम उद्योग के लिहाज से अग्रणी सुरक्षा एवं दक्षता प्रौद्योगिकियां विकसित करने के लिए डब्ल्यूएबीसीओ के साथ साझेदारी जारी रखेंगे।’’
इस साझेदारी के बारे में पी. कनियाप्पन, डब्ल्यूएबीसीओ इंडिया, प्रबंध निदेशक ने कहा, ’’हमें भारत के तेजी से वृद्धि करते बाजार में डब्ल्यूएबीसीओ की अग्रणी आधुनिक ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम की पेषकष को लेकर टाटा मोटर्स के साथ अपनी मजबूत साझेदारी जारी रखने का गर्व है। एक वैश्विक प्रौद्योगिकी दिग्गज के तौर पर डब्ल्यूएबीसीओ को टाटा मोटर्स की नवोन्मेषी और अग्रणी प्रौद्योगिकियों के साथ सहायता करने की खुशी है जो स्थायी और दूसरों से अलग मूल्य मुहैया कराते हैं। यह सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और इसके साथ ही परिचालन दक्षता बढ़ाने में भी काम आएगा। टाटा मोटर्स द्वारा डब्ल्यूएबीसीओ एडीएएस अपनाना भारतीय वाणिज्यिक वाहन उद्योग के लिए स्वायत्त ड्राइविंग की दिषा में प्रौद्योगिकी रोडमैप में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।’’