टाटा एस ने 20 लाख बिक्री के आंकड़े को पार कर बनाया कीर्तिमान

नई दिल्ली : भारत का नंबर 1 मिनी-ट्रक टाटा एस ने 20 लाख वाहनों की बिक्री के आंकड़े को पार कर एक महत्वपूर्ण कीर्तिमान हासिल किया है। पिछले 12 वर्शों के दौरान हर 3 मिनट में टाटा एस एक नए कारोबार को जन्म देता है, रोजगार पैदा करता है और उद्यमषीलता के अवसरों को प्रेरित कर रहा है, जिसके परिणामस्वरूप भारत के सुदूर इलाकों में रहने वाले लोगों के जीवन में बदलाव आ रहा है। रणनीतिक तौर पर अंतिम छोर तक परिवहन से जुड़े सभी कार्यों को पूरा करने के लिए तैयार टाटा एस भारत में अनगिनत छोटे स्तर के ट्रांसपोर्टरों और उद्यमियों के बीच विष्वसनीयता और व्यावसायिक सफलता का पर्याय बन गया है।

इस अग्रणी और लीक से हटकर इनोवेषन की सफलता को रेखांकित करते हुए टाटा मोटर्स के हेड, काॅमर्षियल व्हीकल बिज़नेस श्री गिरीष वाघ ने कहा, ‘‘यह महान गर्व का क्षण है और यह हमारे ग्राहकों की ओर से यह प्रमाण है कि भारत का पहली मिनी-ट्रक, हमारा छोटा चमत्कार – टाटा एस ने महज 12 साल के अपने षानदार सफर में 20 लाख वाहनों के सड़क पर फर्राटे भरने का महत्वपूर्ण कीर्तिमान हासिल किया है। 65ः बाज़ार हिस्सेदारी के साथ बाज़ार में अग्रणी टाटा एस ने उद्योग में सर्वाधिक बहुमुखी छोटे वाणिज्यिक वाहन के तौर पर खुद को साबित किया है। अंतिम छोर तक परिवहन की उभरती जरूरतों से लेकर भारत को स्वच्छ बनाने के सरकार के स्वच्छ भारत मिषन तक और परिवारों तक गैस सिलिंडरों की आपूर्ति कर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तक में टाटा एस योगदान दे रहा है। अपने विभिन्न कस्टमाइज़्ड वैरिएंट्स के साथ टाटा एस ग्रामीण और षहरी भारत के विकास के सफर का अभिन्न हिस्सा बन गया है। हम वास्तव में इस उल्लेखनीय उपलब्धि से खुष हैं और टाटा मोटर्स में अपना भरोसा दिखाने के लिए अपने सभी ग्राहकों का दिल से अभार व्यक्त करते हैं।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.