कजरी तीज पर स्पार्कलिंग मेकअप

तीज का त्योहार रोशनी में मनाया जाता है। ऐसे में मेकअप में चमकीले रंगों का प्रयोग करें। अन्यथा आप कांतिहीन दिखेंगी। सबसे पहले त्वचा को साफ करें। फिर इस पर वाॅटर बेस्ड माॅश्चराइजर लगाएं। तेलीय त्वचा को अस्ट्रिंजेंट से साफ करें। कुछ मिनटों के बाद त्वचा के दाग धब्बों को कंसीलर से कवर करें। फांउडेंशन का उचित चुनाव करें। त्वचा साफ है, तो गुलाबी टोन वाले फांउडेंशन का चयन करें। सांवले रंग वाली महिलाओं के लिए भूरे मटमैले फाउंडेशन का चुनाव बेहतर रहता है। तीज पर गोल्ड फांउडेशन का चयन भी कर सकती हैं। इसे चेहरे पर लगाकर गीले स्पंज से ब्लेंड कीजिए। गालों को ब्लशर से चिन्हांकित कीजिए। इसे चीकबोन पर लगाकर अहिस्ता से ऊपर तथा नीचे की तरफ घुमाएं। इसके बाद चीकबोन पर हल्के रंग हाइलाइटर लगाकर अच्छे तरीके से ब्लेंड करें। रात के समय ब्लशर रंगों का होठों के रंगों से मेल जरूरी नहीं हैं, लेकिन टोन का रंग सामान्य एक जैसा होना चाहिए। यदि आपने आॅरेंज लपिस्टक लगाई है, तो गुलाबी ब्लशर नहीं लगाएं। आंखों को काजल से सजाएं। कोशिश करें कि काजल पतला लगाएं। तीज के त्यौहार में ब्रांज शैडो को ऊपरी परत पर आईलाइनर को लाइन करने के लिए आप गोल्ड सिल्वर तथा ब्रांज शैडो का प्रयोग कर सकती हंै। लिपस्टिक में लाल, गहरे लाल रंग व आॅरेंज की शेड की लिपस्टिक का प्रयोग करें। किसी भी भारतीय त्यौहार में बिंदी सौंदर्य का अभिन्न अंग मानी जाती है। अपनी पोशाक से मिलती जुलती  चमकती बिंदी का जरूर प्रयोग करें। चमकीले रत्नों से जड़ित तथा चमकीले रंगेों से सुसज्जित बिंदी काफी आर्कषक दिखती है।

इनपुट – शहनाज हुसैन, अन्र्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सौन्दर्य विशेषज्ञ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.