पटना| बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आज से आरंभ हुई ‘विकास समीक्षा यात्रा’ पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की यह यात्रा जनादेश के अपमान से उनकी प्रदेश में हो रही किरकिरी से पार पाने की जद्दोजहद मात्र है। यादव ने मुख्यमंत्री की यात्रा को महज दिखावा करार दिया और कहा कि मुख्यमंत्री विकास यात्रा पर निकल रहे हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि यात्रा निकालने से कौन सा विकास हो जाता है या बिहार में नित हो रहे घोटालों के अलावा और कहां विकास हो रहा है, यह बिहार की जनता के समझ के परे है। दरअसल यह उनकी यात्रा जनादेश का अपमान करने पर जनता में जो इनकी करारी किरकरी हुई है, उसी से पार पाने की जद्दोजहद है।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता ने कहा कि यह काफी हास्यास्पद है कि आधे से अधिक वैसी योजनाओं और परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया जा रहा हैं जिनका मुख्यमंत्री स्वयं पहले ही उद्घाटन या शिलान्यास कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि श्री कुमार ने अपने 13 वर्ष के मुख्यमंत्रित्व काल में सरकारी प्रणाली में जगह-जगह सुनियोजित ढंग से जिन ‘दीमकों’ और ‘जोंकों’ को प्रणाली को खोखला करने और जनता का खून चूसने के लिए स्थापित किया है, उन्हीं की सक्रियता का जायज़ा लेने जा रहे हैं।