‘तेनाली रामा’ के सेट पर यह जश्न मनाने का मौका है। लोककथाओं की इस श्रृंखला ने अपने दर्शकों के दिलों तक पहुंच बनाई है। इस शो ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। इस शो ने अपने 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। सेट पर सभी कलाकारों की उपस्थिति में केक काटकर इस अवसर का जश्न मनाया गया। इस शो के कलाकारों में कृष्ण भारद्वाज, मानव गोहिल, पंकज बेरी, निमिशा वकारिया और प्रियंवदा कांत सभी खुशी से झूम रहे थे। ‘तेनाली रामा’ के किरदार बहुत ही थोड़े समय में दर्शकों के चहेते बन गए हैं। अपनी बुद्धिमत्ता और हाजिरजवाबी से रामा ने न केवल राजा कृष्णदेव राय का ध्यान आकर्षित करने में सफलता पाई है, बल्कि वह सब के दर्शकों के दिलों में भी अपनी जगह बनाने में भी सफल रहे हैं। इस शो को अपनी कहानियों, बेहतरीन कलाकारों और उनकी अभिनय क्षमता की वजह से बहुत ही अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। हम कह सकते हैं कि ‘सबसे सयाना… ते…ते…ते तेनाली रामा’! शो आगे भी इस तरह की और उपलब्धियां हासिल करता रहेगा। कृष्ण भारद्वाज कहते हैं, ‘शो के यह लिए एक अच्छी उपलब्धि है, लेकिन हमें कई और उपलब्धियां हासिल करनी हैं।’ मानव गोहिल ने कहा, ‘मुझे अब भी अपनी शूटिंग का पहला दिन याद है, जहां मुझे लग रहा था कि एक राजा की भूमिका निभाना बहुत ही मुश्किल होगा। लेकिन यह सफर बहुत ही मजेदार रहा है और साथ ही चुनौतीपूर्ण भी। मैं शो का हिस्सा बनने का भरपूर लुत्फ उठा रहा हूं। मैं आशा करता हूं कि यह शो इसी तरह कई और उपलब्धियां हासिल करता रहे।’