दिल्ली देहात के विकास के लिए फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी : उपमहापौर जय भगवान यादव

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के उपमहापौर जयभगवान यादव ने शादीपुर गाँव में आयोजित एक कार्यक्रम में निगम की विकास योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शहरी हो या ग्रामीण सभी इलाकों की समस्याओं का अब त्वरित समाधान किया जा रहा है। गलियों और सड़कों की मरम्मत और निर्माण से लेकर सफाई व्यवस्था को सुचारू किया जा रहा है। दिल्ली के गांवों के विकास के लिए फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी।
शादीपुर गाँव के निवासियों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने झूठे वादे करने वालों को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का सिपाही होने के नाते वह भरोसा दिलाते हैं कि जनता की उम्मीदों, आकांक्षाओं और एक-एक वादे को पूरा किया जाएगा। ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए अतिरिक्त राशि का आवंटन किया जा रहा है।
इस अवसर पर इलाके के पूर्व निगम पार्षद और करौल बाग निगम जोन के पूर्व चेयरमैन तेजराम फौर ने कहा कि दिल्ली देहात के लोगों की समस्याओं का अब प्राथमिकता के साथ समाधान किया जा रहा है। उन्होंने इस दिशा में उपमहापौर जयभगवान द्वारा किए गए कार्यों को भी लोगों के सामने रखा।
इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा शताब्दी समारोह के अध्यक्ष सत्यप्रकाश यादव ने कहा ने कहा कि उपमहापौर के पद पर जयभगवान यादव को चुनकर भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली देहात के निवासियों का सम्मान और उनकी आकांक्षाओं को पूरा किया है।
शादीपुर गाँव के निवासियों की तरफ से आनंद प्रकाश ने अभिनंदन पत्र पढ़कर सुनाया। आर्य समाज मंदिर औऱ स्थानीय गुरुद्वारा के अन्तर्गत संचालित गुरु अर्जुन देव स्कूल और अन्य धार्मिक संस्थाओं ने जयभगवान यादव को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
ढोल नगाड़ों और गुलाब के फूलों की बरसात कर गाँववासियों ने उपमहापौर का स्वागत किया। गाँव की सभी बिरादरियों के प्रतिनिधियों खुशहाल राम जांगड़ा, ज्ञान प्रकाश गौड़, महावीर सिंह फौर, सुभाष यादव, किशोरी लाल गौड़ और कृपाल सिंह ने जयभगवान यादव का पगड़ी बाँधकर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन सरोज यादव ने किया। इस अवसर पर गाँव के प्रतिष्ठित व्यक्ति मुकेश गौड़, श्रीप्रकाश, कालीचरण, अजय यादव, वीरेंद्र सिंह फौर, रणबीर यादव, हरिमोहन, रवीन्द्र यादव भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.