सुरक्षा मानकों की होगी कड़ी जांच, DGCA ने बोइंग 787 विमानों की निगरानी का दिया आदेश

नई दिल्ली। अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास हाल ही में हुए विमान हादसे ने देश को झकझोर कर रख दिया है। इस गंभीर दुर्घटना पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में विमान सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है और इस हादसे के बाद बोइंग 787 सीरीज के विमानों की विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

ब्लैक बॉक्स से मिलेगी अहम जानकारी

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की टीम को घटनास्थल से ब्लैक बॉक्स बरामद हो गया है, जिसकी डिकोडिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा, “AAIB की टीम को उम्मीद है कि ब्लैक बॉक्स की जांच से हमें दुर्घटना के दौरान या उससे ठीक पहले क्या हुआ, इस बारे में गहराई से जानकारी मिल सकेगी। हम इसकी रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”

सुरक्षा मानकों पर दोबारा होगी कड़ी निगरानी

राम मोहन नायडू ने कहा, “हमारे देश में पहले से ही कड़े सुरक्षा मानक लागू हैं, लेकिन इस दुर्घटना के बाद हमें महसूस हुआ कि बोइंग 787 विमानों की और भी विस्तृत जांच की आवश्यकता है। उन्होंने जानकारी दी कि DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) को सभी 787 विमानों की तकनीकी निगरानी का निर्देश दिया गया है। वर्तमान में भारतीय विमान बेड़े में 34 बोइंग 787 विमान हैं, जिनमें से 8 की जांच पूरी हो चुकी है और बाकी विमानों की भी शीघ्र जांच की जाएगी।

मंत्री ने घटनास्थल का दौरा किया

राम मोहन नायडू ने बताया कि उन्होंने स्वयं घटनास्थल का दौरा किया और वहां चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा, “घटनास्थल पर पहुंचते ही हमने देखा कि सभी विभाग सक्रिय रूप से कार्यरत थे – आग पर काबू पाने, मलबा हटाने और मृतकों के शवों को अस्पताल भेजने का काम तेजी से हो रहा था।”

मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना

उन्होंने दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि केंद्र सरकार, गुजरात सरकार और मंत्रालय मिलकर पीड़ितों के परिवारों को संपूर्ण सहायता प्रदान करेंगे। मंत्री ने कहा, “पिछले दो दिन बेहद कठिन रहे हैं। जिन्होंने अपने परिजन खोए हैं, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। हम उनकी पीड़ा को समझते हैं और हरसंभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा उपायों को और कड़ा करने का संकेत दिया है। ब्लैक बॉक्स की जांच रिपोर्ट से दुर्घटना के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है, जो भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव की दिशा में एक निर्णायक कदम साबित हो सकता है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.