ऑनलाइन शिक्षा पर अब जोर देने का समय

नई दिल्ली। इंटीग्रेटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आईसीसीआई) के नेशनल जेनरल सेक्रेटरी संदीप पचपांडे ने कहा कि सरकार को शिक्षा में निवेश पर ज्यादा जोर देने की जरूरत है। सरकार ने शिक्षा में निवेश की बात कहीं है लेकिन इसके लिए सरकार को स्पष्ट नीति बनाने की जरूरत होगी।

संदीप पचपांडे ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए डिग्री लेवल तक ऑनलाइन पद्धति जरूरी है। जिसके लिए सरकार ने कदम तो बढ़ाए हैं लेकिन अब इसमें तेजी लाने की अति आवश्यक है। आज एजुकेशन में एफडीआई की जरूरत थी। जिसकी अब पूर्ति की जा रही है।

आईसीसीआई के नेशनल जेनरल सेक्रेटरी ने कहा कि सरकार नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी पर जो कार्य कर रही है यह काफी महत्वपूर्ण है। निश्चिततौर पर इससे कई तरह के अपराध पर रोक लगेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.