क्रिकेट विश्व कप का जश्न मनाने ट्रॉफी कार्यक्रम आयोजित

नई दिल्ली। पॉलीकैब इंडिया ने राजधानी के डीएलएफ मॉल में इलेक्ट्रीशियंस के लिए एक विशेष आईसीसी क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अनोखे कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में इलेक्ट्रीशियंस ने हिस्सा लिया और विश्व कप ट्रॉफी के साथ अपनी फोटो खिंचाई।

बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप का शुभारंभ 5 अक्टूबर 2023 से हो रहा है। इसमें भारत सहित कई देशों की क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। पॉलीकैब के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य विपणन अधिकारी नीलेश मलानी ने कहा कि इसका आयोजन इलेक्ट्रीशियंस की अटूट प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीयों के दिलों में क्रिकेट का एक विशेष स्थान है। क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक भावना है, जो हम सभी को एकजुट करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.