टीवीएस मोटर ने लाॅॅन्च किया न्यू 2018 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने आज न्यू 2018 टीवीएस अपाचेे आरटीआर 160 4वी लाॅन्च किया है। टीवीएस अपाचेे आरटीआर श्रृंखला की रेसिंग विरासत का प्रमाण, न्यू टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी सर्वाधिक पावरफुल 160 सीसी की मोटरसाइकिल है, जो इस सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क बना रही है।न्यू टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी को 6 बार की इंडियन नेषनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनषिप (आईएनएमआरसी) विजेता मोटरसाइकिल – (ग्रुप बी त्ज्त् 165) पर बनाया गया है और इसमें 4-वाल्व, आॅयल-कूल्ड इंजन लगा है, जो अपनी श्रेणी सर्वश्रेश्ठ परपफाॅर्मेंस देती है।
टीवीएस मोटर कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेषक श्री सुदर्षन वेणु ने कहा, ‘‘टीवीएस अपाचे श्रृंखला ने हमेषा विषुद्ध रेसिंग परफाॅर्मेंस पेष किया है। यह रेसिंग डीएनए आरटीआर 160 से लेकर आरआर 310 तक संपूर्ण श्रृंखला में दिखता है। नवीनतम टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी लाॅन्च के साथ हमने एक रोेमांचक उत्पादक बनाया है जो दुनिया भर के ग्राहकों को अपील करेगा।’’ न्यू टीवीएस अपाचेे आरटीआर 160 4वी के लाॅॅन्च के मौके पर टीवीएस मोटर कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री के.एन. राधाकृश्णन ने कहा, ‘‘अपने अस्तित्व के 10 वर्शों से अधिक समय में टीवीएस अपाचे आरटीआर श्रृंखला ने अभूतपूर्व ग्राहक प्रसन्नता प्रदान की है। न्यू टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी टीवीएस अपाचे आरटीआर श्रृृंखला में एक रोमांचक एडिषन है। यह भारत में सर्वाधिक पावरफुल 160 सीसी मोटरसाइकिल है और अत्याधुनिक रेसिंग टैक्नोलाॅजी तथा अपनी श्रेणी में श्रेश्ठ परफाॅर्मेंस से लैस है। हमें पूरा भरोसा है कि न्यू टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी अपने श्रेश्ठ परफाॅर्मेंस और गतिषील रेसिंग लुक के साथ अपनी श्रेश्ठता कायम करेगी।’’
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी कार्बोरेेटर एवं ईएफआई दोनों वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें सेे ईएफआई वैरिएंट को टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 एफआई 4वी के नाम से जाना जाता है। इस मोटरसाइकिल में 159.7सीसी, सिंगल-सिलेेंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, आॅयल-कूल्ड इंजन लगा है, जो 16ण्8 च्ै /8000 तचउ (ईएफआई) और 4ण्8 छउ / 6500 तचउ (ईएफआई)ए 16ण्5 च्ै /8000 तचउ (कार्बोरेटर) ंदक 14ण्8 छउ / 6500 तचउ (कार्बोेरेटर) की ताकत प्रदान करता है। इंजन 5-स्पीड सुपर-स्लिक गियर बाॅक्स से जुड़ा है जो सटीक एवं ताकतवर राइडिंग अनुभव प्रदान करता है। अपनी रेसिंग वंषावली पर खरी उतरने वाली टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी में सर्वाधिक पावरफुल 160सीसी इंजन लगा है, जो अपनी श्रेणी में सर्वश्रेश्ठ परफाॅर्मेंस देती है और इसकी टाॅप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटा (ईएफआई) एवं 113 किलोेमीटर प्रति घंटा (कार्बोरेटर) है।
अपनी श्रेणी में श्रेश्ठ षक्ति एवं वजन अनुपात वाली यह मोटरसाइकिल 4.8 सेकंड्स (ईएफआई) और 4.73 सेकंड (कार्बोरेटर) में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की अद्भुत रफ़्तार पकड़ती है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी टीवीएस मोटर कंपनी की पेटेंटषुदा डबल-क्रैडल स्पिलिट सिंक्रो स्टिफ फ्रेम डिजाइन के साथ आती है, जो उत्कृश्ट उच्च-रफ़्तार स्टैबिलिटी और ट्रैक पर या उससे अलग अपनी श्रेणी में श्रेश्ठ हैंडलिंग प्रदान करती है। काॅनर्स पर तीव्र हैंडलिंग एवं चपलता के लिए मोनो-षाॅक सस्पेंषन, इंजीनियर्ड और टीवीएस रेसिंग राइडर्स से मिले इनपुट के आधार पर इसे सटीकता से ट्यून्ड किया गया है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 एफआई 4वी में सुरक्षा को सर्वोपरि रखा गया है और यह रीयर एवं फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ आती है वहीं कार्बोरेटर मोटरसाइकिल डिस्क एंड ड्रम वैरिएंट्स में उपलब्ध हैं।
न्यू टीवीएस अपाचेे आरटीआर 160 4वी में डिजिटल स्पीडोमीटर लगा है और साथ ही इसका स्लीक एवं स्टाइलिष डिजाइन आईएनएमआरसी रेस मषीन – आरटीआर 165 की रेसिंग विषिश्टताओं के अनुरूप है। इस मोटरसाइकिल का आगे का हिस्सा आक्रामक हैडलैंप, सुडौल बाॅडी और पतली, तीखी टेल इसे ठोस और आकर्शक लुक प्रदान करता है। मोटरसाइकिल काॅम्पैक्ट रेस डिजाइन के साथ टैंक पर चेेकरेड फ्लैग डिकल्स का दावा करती है, जो रेस ट्रैक पर इसके विजेता होनेे का उचित प्र्रमाण है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी श्रृृंखला तीन चमकदार रंगों – रेसिंग रेड, मैटेलिक ब्ल्यू और नाइट ब्लैक में उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.