यू. एन. आई के मसले पर 21 दिसंबर को बैठक

नई दिल्ली। समाचार एजेंसी यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (यू.एन.आई) की ताजा स्तिथि पर आगे की रणनीति बनाने के लिए आगामी 21 दिसंबर को यहाँ यू. एन. आई बचाओ अभियान के कोर कमिटी की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में पत्रकारों, साहित्यकारों , लेखकों के अलावा ट्रेड यूनियनों , सामाजिक संगठनो एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

यह जानकारी आंदोलन के सचिव लालू चौपाल एवं कोर कमिटी के सदस्यों सर्वश्री प्रो. अमरेंद्र झा , सुबीर सेन , कुमार समत ,बाबू मुन्ना ,श्याम सिंह , सुल्तान कुरैशी एवं श्रीमती कांता रानी ने आज यहाँ दी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में यू. एन. आई की ताज़ा स्थिति के अलावा निदेशक मंडल में शामिल रहे श्री प्रफ्फुल कुमार माहेश्वरी के निधन से उत्पन स्थिति पर चर्चा होगी और आगे की रणनीति तय किया जायेगा। एक सवाल के जवाब में आंदोलन से जुड़े नेताओं ने कहा कि श्री माहेश्वरी अपने भाई के हिस्से में पड़े अख़बार के कोटे से यू. एन. आई निदेशक मंडल में शामिल थे और उन्ही की वजह से इस संस्थान की इतनी दुर्दशा हुई है। अब माहेश्वरी बंधु इन चीजों को सुलझाने में कैसा रवैया अख्तयार करते है । यह उनपर निर्भर करता है। हम लोग भी इसी परिपेक्ष में निर्णय लेंगे । यह स्वाभाविक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.