नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिम दिल्ली सांसद डॉ. उदित राज ने मुंडका विधानसभा में 4 ओपन जिमों का उद्घाटन किया । यह चारों ओपन जिम क्रमश: रानीखेडा, घेवरा, टिकरी कलां और निजामपुर के एमसीडी पार्कों में लगाये गये है। सभी जिम डॉ. उदित राज ने अपनी सांसद निधि से लगभग 30 लाख रुपये की लागत से लगवाया है। चारों जिमों के लगने से गाँव के सभी उम्र के लोग इसका लाभ उठा रहे हैं जिसमे खासकर महिलाओं की संख्या सबसे अधिक है । रानीखेडा और घेवरा में जिम का उद्घाटन कार्य निगम पार्षद जयेंद्र डबास ने कराया और टिकरी कलां एवं निजामपुर में पूर्व मेयर मास्टर आजाद सिंह ने कराया । डॉ. उदित राज ने उद्घाटन अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग इस ओपन एयर जिम में एक्सरसाइज कर स्वयं को स्वस्थ्य बनायें और दूसरे लोगों को भी इसका इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करें। मुझे यह जानकार खुशी हुई कि यहाँ गाँव में जिम का उपयोग सबसे अधिक महिलाएं करती हैं। मैंने अभी तक अपनी सांसद निधि से 8 करोंड से अधिक की राशि केवल ओपन जिम के लिए ही जारी कर दी है। अभी तक पूरे क्षेत्र में 108 ओपन जिम दिए हैं जिसमे से इस महीने के अंत तक में लगभग 60 प्रतिशत तक पार्कों में जिम लग जायेंगे। मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि पूरे लोकसभा में अधिक से अधिक जिम लग सकें।
इसके अतिरिक्त डॉ. उदित राज ने अपनी अध्यक्षता में आज जिला उत्तर-पश्चिम दिल्ली की डिस्ट्रिक्ट लेवल पुलिस कमिटी की बैठक भी ली, जिसमें डीसीपी रजनीश गुप्ता के अतिरिक्त सभी सम्बंधित थानों के पुलिस अधीक्षक एवं सदस्य उपस्थित हुए। मीटिंग में मुख्य रूप से बवाना जे जे कॉलोनी और कुछ मार्गों में अतिक्रमण के सम्बन्ध में मुद्दा उठाया गया। डॉ. उदित राज ने आश्वस्त किया कि इस समस्या का निराकरण जल्द से जल्द किया जायेगा।