नई दिल्ली। पूर्वांचल का एक बेटा बीते कई दिनों से लापता है। परिजनों ने इसकी तालाशी के लिए पुलिस में रिपोर्ट भी लिखाई है। अब भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के पूर्वांचल मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गुमशुदा वैभव मिश्रा को तलाशने के लिए हरसंभव सहयोग देने का वादा किया है। पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष मनीष सिंह अपने कई साथी के साथ परिजन के घर गए। उनसे मिले और आश्वासन दिया। भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के मंत्री नंद किशोर चैधरी ने बताया कि मोर्चा के तमाम कार्यकर्ता अपने स्तर से भी तलाशी अभियान में लगे हुए हैं।
बता दें कि वैभव मिश्रा बैशाली डाबरी में रहने वाले संजीव मिश्रा का पुत्र है। बीते 16 फरवरी को वह शाम में करीब पांच बजे अपने एक दोस्त के घर गली नंबर 10, शिव नगर, निकट तिलक नगर गया हुआ था। वह वहीं से लापता है। इस बाबत परिजनों ने पुलिस में भी मामला दर्ज किया हुआ है। संजीव मिश्रा ने घोषणा की हुई है कि जो भी उनके पुत्र को उन तक पहंुंचा देगा, उसे उचित इनाम भी दिया जाएगा। वैभव की आयु करीब 13 साल है, कद 5 फुट और रंग गोरा है।